
motorola-edge-30-ultra-and-fusion-price
मोटोरोला काफी समय से बहुत अच्छे-अच्छे फोन भारतीय बाजार में उतार रहा है और इसके फोन ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं| कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने बाजार में दो फोन उतारे हैं| पहले ये दोनों फोन बाजार में सितम्बर 08 को लांच होने थे| लेकिन बाद में सितम्बर 10 की तारीख हुई और इसके बाद आखिर में सितम्बर 13 को दोनों फोन बाजार में उतारे गए | एक फोन का नाम है मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा और दूसरे फोन का नाम है मोटोरोला एज 30 फ्यूजन|
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा की कीमत ₹59,999 और मोटोरोला एज 30 फ्यूजन की बाजार में कीमत ₹42,999 है| दोनों फोन ही 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में आए हैं और ये दोनों फोन ही काफी अच्छे हैं और आज हम इन दोनों फोनों के बारे में बात करेंगे|
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में आपको 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलेगी| यह आपको दो रंग में मिल जाएगा: इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर| इस फोन में तीन कैमरे हैं: 200MP, 50MP, 12MP और इसका सामने का कैमरा 60MP का है| इसके साथ ही इसमें आपको 6.67 inches का फुल एचडी स्क्रीन मिल जाएगा| इस फोन का प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा शानदार है और इस प्रोसेसर का नाम है क्वालकोम स्नैपड्रैगन 8+ जेन वन|
वॉटर प्रूफ है एज 30 अल्ट्रा
इस फोन में आपको 2400×1080 पिक्सल की हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिल जाएगी| इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर इसकी 3D कर्व्ड ग्लास पर मिल जाएगा| इसके बैटरी की वजह से इसका वजन थोड़ा बढ़ गया है और इस फोन का वजन है 198.5 ग्राम| कंपनी ने अपने दावे में कहा है कि यह फोन वॉटर प्रूफ होगा|
7 मिनट करके पूरा दिन आराम से इस्तेमाल करें
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा फोन में आपको लिथियम आयन की 4610mAh की बैटरी मिल जाएगी और इसको चार्ज करने के लिए 125W टर्बो पावर टाइप-C दिया गया है| कंपनी ने दावा किया है कि आप फोन को सिर्फ 7 मिनट चार्ज करके पूरा दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हो| फोन में आपको एंड्रॉइड-12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाएगा|
मोटोरोला फ्यूजन
इस फोन में भी आपको 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिल जाएगी| इस फोन में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी है| यह फोन दो रंगों में आता है: कॉस्मिक ग्रे और सॉलिड गोल्ड| इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलेगा: 50MP, 13MP और 2MP| इस फोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाएगा|
इस वजह से है मोटोरोला फ्यूजन खास
मोटोरोला फ्यूजन में आपको मैट ग्लास और राउंड एज का एक्सपीरियंस मिलेगा| फोन के बॉक्स में आपको 68W का टर्बो पावर टाइप-C टू चार्जर मिल जाएगा| इस फोन में 4400mAh लिथियम बैटरी दी गई है| इस फोन का प्रोसेसर भी बहुत ही शानदार है और वो है क्वालकोम स्नैपड्रैगन 888+ 5G| इस फोन का वजन 175 ग्राम है और इस वजह से यह फोन काफी हल्का हो जाता है|