आजकल ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart और Amazon पर बहुत ही ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है और लोग इस मौके का जमकर फायदा उठा रहे हैं| स्मार्टफोन के नए नए मॉडल पर 70% तक की भारी छूट मिल रही है| इस ऑनलाइन छूट में लोगों के साथ बहुत ही धोके भी हो रहे हैं|
इस बड़ी सेल में सूरज ने एक 70% छूट के साथ नया मॉडल आर्डर किया| जब सूरज को वह फोन मिला तो वह टुटा हुआ फोन था| ऐसा एक मामला नहीं है| ऐसे बहुत ज्यादा मामले हैं और ये लगातार बढ़ रहे हैं| ऐसे ऑनलाइन सामान लेते हुए आपको इन सब चीजों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए और आज हम उन ही बातों के बारे में बात करेंगे|
जैसे ही त्योहार आते हैं तो फ्लिपकार्ट, अमेज़न, रिलायंस डिजिटल जैसे ढेर सारे ऑनलाइन स्टोर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर काफी सारी छूट देते हैं और अब त्योहार पास में आ रहे हैं तो सब ऑनलाइन स्टोर ने भी बड़े ऑफर देना शुरू दिए हैं| ये स्टोर तरह-तरह के ऑफर देते हैं जैसे डिस्काउंट, कैशबैक, एक्सचेंज आफर| इसके साथ ही अब ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ जाएंगे और इन ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचाना है वो आज हम आपको बताएंगे|
साइबर फ्रॉड से इस तरह बचे:
जानी पहचानी साइट पर भरोसा करें
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो सही नहीं होती और वो आपका पैसा लेने के बाद आपको सामान नहीं देते| हमेशा ध्यान में रखें कि जिस वेबसाइट से आप सामान ले रहे हो| वह जानी पहचानी वेबसाइट हो| बहुत बार ऐसी वेबसाइट आपको नकली सामान भी दे देती हैं और उसके बाद उसको वापिस करने का कोई ऑप्शन नहीं होता|
एक पासवर्ड को बार-बार इस्तेमाल ना करें
अगर आप किसी पासवर्ड का इस्तेमाल बार-बार करते हो तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है| अगर आपका पासवर्ड किसी को मिल जाता है तो वो आपके हर सोशल मीडिया अकाउंट में दाखिल हो सकता है| इसलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें|
अनवांटेड ईमेल ना खोले
अगर आपके ईमेल में कोई लिंक आया हुआ है तो उसको तभी खोले जब वो आपने मंगवाया है जैसे पासवर्ड फॉरगेट ईमेल, रजिस्ट्रेशन ईमेल, ईमेल ID वेरिफिकेशन आदि| लिंक को ओपन करने से पहले एक बार उसका ईमेल पता भी सही दे देख लें और परख लें| अगर आपको लगे कि ये ईमेल सही नहीं लग रहा तो आप उसको बिलकुल भी मत खोलें|
अपने कार्ड की जानकारी किसी को मत दे
किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने कार्ड की जानकर मत दे जैसे कार्ड नंबर, CCV नंबर आदि| ऐसा करने पर कोई भी आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है और आपका सारा धन खत्म कर सकता है|
फोन पर कभी किसी को OTP ना बताए
अगर कोई कुछ भी कहानी बना कर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगे या फिर आपके फोन पर आया हुआ OTP मांगे तो आप तुरंत वो फोन कट कर दो और बिलकुल भी किसी को अपना OTP मत बताए| आजकल ऐसे बहुत कॉल आते हैं जो आपके OTP बताते ही आपके बैंक से आपका सारा धन चुरा लेते हैं|