टेलीकॉम के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम कमाने वाली कंपनी एयरटेल ने देश के 8 बड़े शहरों में अपनी 5G की सर्विस शुरू कर दी है| एयरटेल ने इस सेवा के बारे में 6 अक्टूबर को घोषणा की| कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स रोलआउट पूरा होने तक ग्राहक अपने पुराने प्लान पर ही 5G सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे|
इन 8 बड़े शहरों में शुरू की 5G सेवा
एयरटेल ने एक स्टेटमेंट में बताया कि वो अपनी 5G सेवा सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू करेगी| अगर आप इन शहरों में रहते हो तो ही आप इन सेवाओं का लुत्फ उठा सकते हो| कंपनी ने कहा है कि वो 2023 के आखिर तक पूरे देश में एयरटेल की 5G सेवा शुरू कर देगी|
क्या 5G सर्विस के लिए नया सिम लेना पड़ेगा
लोगों के मन में एक बात सबसे ज्यादा घूम रही है कि क्या 5G सर्विस के लिए लोगों को अपना पुराना 4G सिम बदलना पड़ेगा| हम आपको बता दें, आपको 5G सेवा का इस्तेमाल करने के लिए नया सिम लेने की कोई जरुरत नहीं है| 5G सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास 5G फोन होना बहुत जरुरी है|
इसके साथ ही आपके फोन के सॉफ्टवेयर में 5G सर्विस के इनेबल होना भी बेहद जरुरी है| ऐसा पाया गया है कि लोगों के पास 5G फोन तो है, लेकिन फोन कंपनी ने अभी सॉफ्टवेयर के जरिये फोन में 5G सेवा इनेबल नहीं की है| अगर आपके पास 5G फोन है और आपके फोन में 5G सर्विस इनेबल नहीं है तो आपको फोन में अपडेट का इंतजार करना पड़ेगा| ताकि आप नया अपडेट आने के बाद 5G सर्विस को अपने फोन में इनेबल कर पाओ और फिर 5G सर्विस का मजा ले पाओगे|
5G में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी
सुनील मित्तल ने कहा है कि एयरटेल 5G प्लस एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर चलता है, जिससे सबसे ज्यादा डेवलप्ड इकोसिस्टम माना जाता है| 5G में आपको 4G से 20 से 30 गुना ज्यादा तेज स्पीड मिलेगी| इसकी मदद से आप ऑनलाइन गेम्स का फायदा काफी अच्छे से उठा सकते हो| इसके साथ ही आप मूवी पल भर में डाउनलोड कर पाओगे| इसकी वजह से आपकी वॉइस और वीडियो कॉल बेहद ही ज्यादा बेहतर हो जाएगी|
जानें एयरटेल कंपनी के CEO ने 5G सेवा के बारे में क्या कहा?
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गोपाल वित्तल ने कहा कि एयरटेल पिछले 27 सालों से टेलीकॉम के क्षेत्र में रेवोल्यूशन करने में सबसे आगे है और एक पुरानी कंपनी भी है| 5G सर्विस के साथ हमारी सेवा एक कदम आगे बढ़ गई है और पहले से काफी बेहतर भी हो गई है| हमारी कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर सेवा देने के लिए हर संभव प्रयास करती है और इसी की बदौलत आज हमने 5G सेवा लांच कर दी है|
5G से सबसे ज्यादा इन सेवाओं में होगा फायदा
एयरटेल ने कहा है कि 5G सेवा लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में काफी कारगर साबित होगा| एयरटेल 5G प्लस से हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज और वीडियोस को तुरंत अपलोड/डाउनलोड करने जैसे काम बेहद ही तेज गति से कर पाओगे|