हमारे देश भारत में अब आधार कार्ड हर काम के लिए बहुत ही जरुरी हो गया है और आधार कार्ड बनवाना भी बेहद ही आसान है| बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो हर काम के लिए आधार कार्ड बेहद जरुरी हो गया है| आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाता है और आधार कार्ड पर एक संख्या होती जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होगी और वही आपका आधारकार्ड नंबर होता है|
अगर अभी तक आपने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको अपना आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए| क्योंकि आधार कार्ड की जरूरत अब कभी भी कहीं भी पड़ ही जाती है। चाहे आपको अपना कोई नया मोबाइल नंबर लेना हो या आपको कोई गाड़ी लेनी हो या कोई घर लेना हो तो आधार कार्ड अब हर जगह इस्तेमाल होता है।
आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना बेहद जरूरी है। उसके बिना आप अपना आधार कार्ड नहीं बनवा सकते। आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना पहचान पत्र और उसके साथ ही आपके पास अपना निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
सब दस्तावेज होने के बाद ही आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर पाओगे| उसके बाद ही आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर आपका कार्ड बनाया जाएगा|
यदि आप किसी छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए इन दस्तावेजों की कोई जरूरत नहीं होती| ऐसे में आप बच्चे के माता-पिता के दस्तावेजों को लगाकर उस बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हो|
पहचान पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज
- वोटर कार्ड आईडी
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा फोटोयुक्त पहचान पत्र
निवास प्रमाण के लिए जरुरी दस्तावेज
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- राशन कार्ड
मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे आधार कार्ड बनवाएं?
अब आप घर बैठे मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। सबसे पहले अपने पास सब जरुरी दस्तावेजों होने चाहिए और उसके बाद Uidai की वेबसाइट पर जाएं। नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके से हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको अपना आधार कार्ड बनवाना है?
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में जाकर Uidai की वेबसाइट खोलें और वहां पर अपॉइंटमेंट बुक करा लें।
- इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट मिलने के बाद नजदीकी आधार केंद्र पर सभी जरूरी दस्तावेजों के लेकर जाना है।
- उसके बाद नामांकन फॉर्म को भर कर जमा करवा दें।
- आपको अपना नामांकन फॉर्म अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा।
- इस फॉर्म को आप आधार केंद्र या Uidai की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद आपको अपनी बायोमैट्रिक डिटेल्स, तस्वीर, फिंगरप्रिंट स्कैन और आंख के रेटिना की जानकारी के साथ जमा करवानी होगी|
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जो जानकारी वहां पर दे रहे हैं, वो जानकारी एकदम सही-सही होनी चाहिए। वरना आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।
- इसके बाद आपको 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर लिखी हुई एक स्लिप मिल जाएगी।
- इस स्लिप की मदद से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन भी देख सकते हो कि कब तक आपका आधार कार्ड कब तक बन जाएगा?
- आवेदन जमा करवाने के बाद आपकी बताई गई सब जानकारियों को वेरीफाई किया जाता है और वेरीफाई पूरा होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी सूचना दे दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड कुछ ही दिनों में आपके पास पहुंच जाएगा।
- इसके कुछ दिन बाद ही आपका आधार कार्ड आपके दिए गए पते पर पहुंचा दिया जाता है।
मोबाइल से कैसे अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें?
जब आपका आधार कार्ड बन जाएगा तो आप उसके बाद अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं और उसको अपने पास रख सकते हैं| मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करना बेहद ही आसान है| इस तरह आप अपना मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो|
- सबसे पहले आपको Uidai की वेबसाइट पर जाना है|
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको My Aadhar option पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको Get Aadhar पर क्लिक करना होगा|
- यहां से आपको Download Aadhar पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको Enrollment स्लिप में दिए गए नंबर को भरना होगा|
- उसके बाद आपको Captcha और OTP नंबर डालना होगा| OTP नंबर को वेरीफाई होने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो|
अपना आधार कार्ड हमेशा अपने पास संभाल कर रखे और बिना जरुरत के अपना आधार कार्ड किसी को भी मत दें| आपके आधार कार्ड का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए इसको संभाल कर रखना बेहद ही जरुरी है| आधार कार्ड हर किसी के पास होना बेहद जरुरी हो गया और इसके होने से आपके सारे काम बेहद ही आसान हो जाते हैं|