भारतीय टीम टी-20 विश्व कप खेलने के लिए कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है| भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा| इस सीरीज का फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा और हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार अपने देश के लिए टी-20 विश्व कप जीत कर लाएगी|
यह विश्व कप 28 दिनों का है और भारतीय टीम पिछले बुधवार को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी थी| इसके बारे में बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी भारतीय टीम की फोटो डाल कर जानकारी दी थी और साथ में पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी थी| भारतीय टीम अपना बेस कैंप इस बार पर्थ में बना रही है| इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम चार वार्म अप मैच खेलेगी| इसमें से 2 मैच वर्ल्ड कप के ऑफिशियल वार्म अप मैच होंगे और वहीं पर दो मैचों का आयोजन बीसीसीआई करवा रहा है|
भारतीय टीम 10 और 12 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया इलेवन के साथ वार्म अप मैच खेलेगी और ये दोनों ही मैच पर्थ में खेले जाएंगे| इसके बाद भारतीय टीम 17 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के साथ और वहीं पर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ अधिकृत वार्म अप मैच मैच खेलेगी| इन मैचों से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस करेगी|
लगातार दो सीरीज जीत कर विश्व कप में उतर रही भारतीय टीम
भारतीय टीम ने कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया और वहीं पर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने ही घर में 2-1 से हराया था|
पार्थ को अपना बेस कैंप बनाने की मुख्य वजह
भारतीय टीम ने एक मुख्य वजह से पर्थ को अपना बेस कैंप बनाया है| क्योंकि यहां पर पिच काफी बाउंसी हैं और भारतीय टीम चाहती है कि विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम यहां पर अपने बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाकर बाउंस और स्पीड से तालमेल बैठा पाने का अभ्यास करवा पाए|
टी-20 वार्म अप मैचों का शेड्यूल
तारीख : मैच
10 अक्टूबर: वेस्टइंडीज vs यूएई
10 अक्टूबर: स्कॉटलैंड vs नीदरलैंड
10 अक्टूबर: श्रीलंका vs जिम्बाबे
11 अक्टूबर: नामीबिया vs आयरलैंड
12 अक्टूबर: वेस्टइंडीज vs नीदरलैंड
13 अक्टूबर: श्रीलंका vs आयरलैंड
13 अक्टूबर: स्कॉटलैंड vs यूएई
17 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया vs भारत
17 अक्टूबर: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
17 अक्टूबर: इंग्लैंड vs पाकिस्तान
17 अक्टूबर: अफगानिस्तान vs बांग्लादेश
19 अक्टूबर: अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
19 अक्टूबर: न्यूजीलैंड vs भारत
टी-20 विश्व कप में भारत के सुपर 12 के मुकाबले
23 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान (मेलबोर्न, दोपहर 1:30 बजे)
27 अक्टूबर: भारत vs TBA (सिडनी, दोपहर 12:30 बजे)
30 अक्टूबर: भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ, शाम 4:30 बजे)
2 नवंबर: भारत vs बांग्लादेश (एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे)
6 नवंबर: भारत vs TBA (मेलबॉर्न, दोपहर 1:30 बजे)
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
बल्लेबाज
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर
दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत
स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर
दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और रविचंद्र अश्विन
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर
हार्दिक पंड्या
स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह
स्पेशलिस्ट स्पिनर
यूज़वेंद्र चहल
स्टैंड बाय खिलाड़ी
मोहम्मद शमी, सुरेश अय्यर, रमेश बिश्नोई और दीपक चाहर