ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच हो चूका है| भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टी-20 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया| भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 208 बनाए| इसके जवाब में इतने बड़े स्कोर का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह बड़ा स्कोर भी 19.2 ओवर में ही बना लिया| ऑस्ट्रेलिया को यह जीत हासिल करने के लिए अपने 6 विकेट गंवाने पड़े| इस सीरीज का अगला मैच 23 सितम्बर को है| तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है|
हार्दिक पंड्या ने खेली धमाकेदार पारी
हार्दिक पंड्या ने इस मैच में बहुत ही कमाल की पारी खेली और पंड्या ने 30 गेंदों पर ही 71 रन बना डाले| इसके लिए हार्दिक ने 7 चौक्के और 5 छक्के लगाए| मैच के आखिर ओवर में पंड्या ने लगातार 3 छक्के लगाए| आखिर ओवर में गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन कर रहे थे| इस ओवर में पंड्या ने 21 रन बना डाले थे|
सूर्य की घातक बल्लेबाजी
भारतीय टीम के दो विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे| रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए| इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए थे| सूर्य ने 25 गेंदों पर 46 रन बना डाले| इसके लिए उन्होंने 4 बढ़िया छक्के लगाए और 2 चौक्के लगाए| इस मैच में सूर्य का स्ट्राइकरेट 184 रहा और इस मैच में सूर्य का विकेट कैमरन ग्रीन ने लिया|
टी-20 की 18वीं फिफ्टी लगाई राहुल ने
कुछ दिन पहले ही हुए एशिया कप में केएल राहुल की खराब खेल के कारण बहुत आलोचना हुई थी| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच में ही राहुल ने बढ़िया पारी खेलते हुए अपनी 18वीं फिफ्टी लगाई| इस मैच में वो अपनी पुरानी फॉर्म में दिखाई दिए| इस मैच में राहुल ने 35 गेंदों पर 55 रन बनाए| इसके लिए उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए| इस मैच के समय राहुल का स्ट्राइकरेट 157.14 का रहा| इस मैच में जोश हेजलवुड ने राहुल का विकेट लिया|
रोहित और विराट नहीं कर पाए कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए| इस मैच में रोहित शर्मा ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए| इस मैच में रोहित का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया|
अभी हाल में हुए एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ विराट कोहली ने बहुत ही शानदार शतक लगाया था| लेकिन इस मैच में विराट कुछ खास नहीं कर पाए और वो इस मैच में विराट ने 7 गेंदों पर 2 रन ही बना पाए| इस मैच में विराट कोहली का विकेट नाथन एलिस ने लिया|
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और हर्षल पटेल।
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी टिम डेविड ने भारत के खिलाफ हुए मैच से डेब्यू किया| इस मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने मैच नहीं खेला| इस मैच में उमेश यादव और दिनेश कार्तिक को टीम के साथ खेलने का मौका मिला|