लाखों लोग यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और अपनी जिंदगी बहुत ही अच्छे से जी रहे हैं| यूट्यूब से आप इतना पैसा सकते हो कि जितना कोई बड़ी कंपनी का CEO कमाता है| लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता कि क्या यूट्यूब पैसे देता है और अगर देता है तो वो कैसे देता है?
यूट्यूब पर वीडियो बनाए वालों ने अपना फुल टाइम जॉब ही यूट्यूब पर वीडियो डालने को बनाया हुआ है| लोग बढ़िया से रिसर्च करके शानदार वीडियो बनाते हैं और उससे वो काफी अच्छी कमाई भी कर लेते हैं| इसके साथ ही वो अपने साथ काम करने के लिए लोगों को नौकरियां भी देते हैं|
आज हम इस ब्लॉग में आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताएंगे और आपको अच्छे से जानने का मौका मिलेगा कि यूट्यूब से किस तरह पैसा कमाया जा सकता है?
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
अगर आपकी G-Mail ID है तो इससे आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हो| अपना YouTube Channel बनाते हुए आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखना होगा और जो नाम आपको पसंद हो वो नाम आप अपने यूट्यूब चैनल का रखें| अगर आपको फोनों के बारे में अच्छी जानकारी है तो आपको फोनों को लेकर वीडियो बनाई चाहिए| अगर आपको राजनीती के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप राजनीती के बारे में वीडियो बनाई चाहिए और वहीं पर अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो आपको खाना कैसे बनते हैं उसके ऊपर वीडियो बनाई चाहिए|
यूट्यूब पैसे कैसे देता है?
आप यूट्यूब पर काफी तरीकों से पैसे कमा सकते हो| अपने यूट्यूब चैनल पर आपको अपनी खुद की बनाई हुई वीडियो डालनी होगी| उसके बाद उस वीडियो को लोगों तक पहुंचाना है| जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे| उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो| यूट्यूब के पैसे सीधे आपके खाते में आते हैं|
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
-
गूगल Adsense
आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Google Adsense के विज्ञापन लेने होंगे और उन्हीं के आधार पर आपको हर विज्ञापन का पैसा मिलेगा| जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे| उतने ही ज्यादा विज्ञापन आप दिखा पाओगे| उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा पाओगे|
-
Affiliate मार्केटिंग
आप यूट्यूब पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बता कर Affiliate मार्केटिंग के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं| अगर यूट्यूब पर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हो और वहां से लोग आपके दिए गए लिंक से जाकर कुछ सामान खरीदते हैं तो जो प्रोडक्ट बिकता है उसमें से आपको भी कुछ हिस्सा कमीशन के तौर पर मिलता है|
आपको प्रोडक्ट का Affiliate लिंक अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना होगा और वहां से लोग उस प्रोडक्ट के ऊपर जाएंगे और उसको खरदेंगे| Affiliate लिंक से आप कमीशन का 1-8 प्रतिशत तक कमा सकते हैं| जैसे कोई प्रोडक्ट 1000 रुपए का है और उस पर 8 प्रतिशत कमीशन मिलता है तो इस तरह वो प्रोडक्ट बिकने पर आपको 80 रुपए मिलेंगे|
-
मेम्बरशिप
आप यूट्यूब पर अपने चैनल का सब्सक्रिप्शन शुरू कर सकते हो| आपके चैनल को देखने वाले लोग आपने चैनल के मेंबर बन कर आपके द्वारा दिया गया फायदा उठा सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने मेंबर्स के लिए कोई अलग या प्राइवेट वीडियो बना सकते हो| जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आओगे तो आपके चैनल के मेंबर्स आपसे आराम से बात कर पाएंगे| चैनल मेंबर बनने के लिए आपके सब्सक्राइबर को हर महीने के 159 रुपए देने होंगे और इसके बाद उनको स्पेशल बैज, एमोजिस और एक्सक्लूसिव वीडियो देखने को मिलेंगे|
-
सुपर चैट और सुपर स्टीकर
अपने यूट्यूब चैनल पर आप के फीचर को शुरू करने सुपर चैट और सुपर स्टीकर से कमाई कर सकते हैं| इसके तहत आपके प्रशंसक चैट और स्ट्रीम में अपने मैसेज को अलग से दिखा सकते हैं| इससे चैनल वाले की अच्छी कमाई हो जाती है|