अभी कुछ ही दिन पहले भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो गई थी| इस बार एशिया कप श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को एक बहुत ही शानदार मैच में हरा कर जीता| यह मैच काफी शानदार रहा और इस मैच में श्रीलंका की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया|
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हो गया है| टीम में कुछ खिलाड़ी वापिस टीम में आ गए हैं| कुछ समय से चोट की वजह से हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे थे| लेकिन वो दोनों खिलाड़ी वापिस टीम में आए हैं| इस बार का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा और यह 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है|
टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा और यह मैच पाकिस्तान के साथ होगा| एशिया कप में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को रोमांचक मैच में हरा दिया था और इसके साथ की पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई थी|
टी-20 विश्व कप से पहले खेले जाने वाले मैच
इस टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज मैच खेलेगी| आपको बता दें, आने वाले इस सीरीज और विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है|
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
बल्लेबाज:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल (उप-कप्तान)
- विराट कोहली
- सूर्य कुमार यादव
विकेटकीपर
- दिनेश कार्तिक
- ऋषभ पंत
स्पिन गेंदबाज ऑल राउंडर
- दीपक हूडा
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
तेज गेंदबाज ऑल राउंडर
- हार्दिक पंड्या
स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज
- जसप्रीत बुमराह
- भुवनेश्वर कुमार
- हर्षल पटेल
- अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाई
- मोहम्मद शमी
- श्रेयस अय्यर
- रवि बिश्नोई
- दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले
- 23 अक्टूबर 2022 : भारत और पाकिस्तान (मेलबोर्न दोपहर 1:30 बजे)
- 27 अक्टूबर 2022 : भारत और TBA (सिडनी दोपहर 12:30 बजे)
- 30 अक्टूबर 2022 : भारत और दक्षिण अफ्रीका (पर्थ शाम 04:30 बजे)
- 02 नवंबर 2022 : भारत और बांग्लादेश (एडिलेड दोपहर 01:30 बजे)
- 06 नवंबर 2022 : भारत और TBA (मेलबोर्न दोपहर 01:30 बजे)
27 नवंबर और 06 नवंबर को होने वाले मैच खेलने वाली टीमों के बारे में क्वालीफाई मैचों के बाद ही पता लगेगा|
15 साल से टी-20 विश्व कप नहीं जीती टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अपना पहला टी-20 विश्व कप 2007 में जीता था| उस समय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी| पहले विश्व कप के बाद से अब तक छह बार टी-20 विश्व कप का आयोजन हो चूका है| लेकिन 2007 के बाद हम दुबारा विजेता नहीं बन पाए|
रवींद्र जडेजा टीम से बाहर
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंदर जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं| जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में खेलने का मौका दिया गया है| जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई है| क्योंकि हाल ही में हुए एशिया कप में उनके घुटने में चोट लग गई थी|